संस्क़ृति मंत्री से मिले छत्तीसगढ़ फ़िल्म प्रोड्यूसर असोसिएशन के प्रतिनिधि

संस्क़ृति मंत्री से मिले छत्तीसगढ़ फ़िल्म प्रोड्यूसर असोसिएशन के प्रतिनिधि

रायपुर :- छत्तीसगढ़ फ़िल्म प्रोड्यूसर असोसिएशन ने संस्क़ृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी, तथा उनसे छत्तीशगढ़ी फिल्मो के विकास पर संछिप्त चर्चा किया |

इस चर्चा के दौरान असोसिएशन ने उनसे आग्रह किया की यहाँ की फिल्में कैसे ऒर विकास करे,जिस से इस विधा से जुड़े सभी फिल्मकारों को लाभ मिले | इस विषय पर आदरणीय मंत्रीजी ने अलग से चर्चा कर नीति बनाने हेतु सहमति दी |

यह भी पढ़ें….IAS सुनील जी अजमेरा जैन को छत्तीसगढ़ शासन से मिली बड़ी जिम्मेदारी – Era News

इस मुलाकात में cctpa के अध्यक्छ संतोष जैन,महामंत्री मनोज वर्मा सहित सतीश जैन,राजेश अवस्थी,प्रकाश अवस्थी,शेखर चौहान,रवि अग्रवाल,योगेश अग्रवाल,योगेश मिश्रा, राजा दशवानी, अनुपम वर्मा,इत्यादि उपस्थित थे |

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/@eranews7992

छत्तीसगढ़ मनोरंजन, फिल्म और संगीत