गीतांजलि गार्डन में लगा ओपन जिम,,

गीतांजलि गार्डन में लगा ओपन जिम,,

रायपुर का गीतांजलि गार्डन कई मामलों में आदर्श मॉडल कहा जा सकता है,कभी कब्रिस्तान के लिए जाना जानेवाला यह गार्डन अब कालोनीवासियों के लिए अच्छा सैर गाह बन गया है,इस गार्डन में कालोनी के लगभग 25 लोगों ने आर्थिक सहयोग दिया,देख रेख
की,फिर शासन ने भी सहयोग दिया,और अब इस श्मशान भूमि में ओपन जिम,सुंदर गार्डन,एक हाल,बन गया,ओपन जिम का उद्घाटन आज विधायक पुरेंद्र मिश्रा,संजय श्री वास्तव, पार्षद गुप्ताजी सहित कालोनी के गणमान्य उपस्थित थे,,

छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर