रायपुर :- इन दिनों छत्तीसगढ़ में अश्लील गाने गूंजने लगे है,जिस से यहां की संस्कृति के साथ फिल्म उद्योग पर संकट की संभावना बढ़ गई है, प्राप्त समाचार के अनुसार किसन सेन सहित कई गायकों,स्टूडियो,चैनल के विरुद्ध कई अलग अलग थानों में जुर्म दर्ज करने आवेदन दिया गया है,,रायपुर में संतोष सारथी,उर्वशी साहू,मीर अली मीर,इत्यादि कई कलाकार उपस्थित हुए |
(5) Cg liv – छत्तीसगढ़ गाना जिस पर FIR दर्ज हुआ है | Facebook
उन्होंने अश्लील गाने गाने वाले कलाकारों,गायक,गीतकार,स्टूडियो पर कार्यवाही किए जाने की मांग की,,इधर फिल्म निर्माता संघ के अध्यक्ष संतोष जैन ने कहा कि आज भोजपुरी अश्लील गाने की वजह से महिलाएं फिल्म थिएटर जाने से डरने लगी है,,यही हाल यहां भी हो सकता है,,उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि राजधानी में अमर दीप टॉकीज में ऐसे ही बदनामी के कारण छत्तीसगढ़ी फिल्म लगाने पर दर्शकों ने खासकर महिलाओं ने टॉकीज का रुख नहीं किया,,हमारे यहां लोक संगीत सुआ,दादरिया,पंथी, कई अच्छे लोक गीत है,अब अगर द्वि अर्थी गाने बाजार में आएंगे तो यहां का वातावरण संस्कृति तो नष्ट होगा ही,छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग को भी काफी नुकसान होगा,,
अभी छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना इस मामले में काफी अच्छी पहल कर रही है,जिस का स्वागत किया जाना चाहिए,,,गौर तलब है कि थिएटर में दिखाई जाने वाली फिल्मों को सेंसर से पास कराना होता है,पर एल्बम या यू ट्यूब,रिल इत्यादि में कोई प्रतिबंध नहीं है,,जिस का दुरुपयोग अश्लील गाने बनाने वाले धड़ल्ले से कर रहे है,,ब्यूरो न्यूज,,