रायपुर – देव शास्त्र गुरु पर समर्पित रहने वाले, सरल हृदय के धनी, मिलनसार सबके दुख सुख में सहयोग देने वाले, साधु संतों की सेवा में अग्रणी स्थान रखने वाले, जशपुर नगर छत्तीसगढ़ दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता श्री भागचंद जी अजमेरा के सुपुत्र श्री एमपी अजमेरा रांची रिटायर्ड कलेक्टर के भतीजे, श्री सुनील जी अजमेरा जैन आईएएस को छत्तीसगढ़ शासन में उनकी दी गई सेवाओं और व्यवहार के कारण उन्हें छत्तीसगढ़ शासन में सचिव खनिज विभाग, विशेष सचिव ऊर्जा विभाग एवं संचालक जल जीवन मिशन बनाया गया है।
भारतवर्ष की जैन समाज, श्री दिगंबर जैन महासभा, दिगंबर जैन महासमिति, छत्तीसगढ़ सकल दिगंबर जैन समाज, पारस टीवी चैनल आपको प्रदेश विकास की नई जिम्मेदारी मिलने के उपलक्ष में बहुत-बहुत धन्यवाद बधाई प्रेषित करती है। और आप निरंतर प्रगति के पद पर बढ़ते हुए और उच्च पद पर आसीन हो यह भावना भाती है।
महासचिव प्रदीप जैन बाकलीवाल सकल जैन समाज भिलाई, श्री खंडेलवाल दिगंबर जैन सभा मोहनलाल बाकलीवाल भवन भिलाई, मानव सेवा परिसर सेक्टर 9 जैन भोजनालय जैन मिलन जैन ट्रस्ट के सभी सदस्यगणों की ओर से आपको बहुत-बहुत बधाइयां शुभकामना।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें