छत्तीसगढ़ का मैन पाट दलदली या जलजली,,

छत्तीसगढ़ का मैन पाट दलदली या जलजली,,

अंबिकापुर :- छत्तीसगढ़ के जिस मैन पाट को कभी दलदली के नाम से जाना जाता था,अब जलजली कहा जाता है,अंबिकापुर के दारिमा से करीब 30 मिल दूर ये जगह है, यहां सड़क तो ठीक ठाक है,मगर ऊपर केवल साइन बोर्ड ही कुछ मदद गार हो सकते है,ज्यादा बोर्ड केवल रिसॉर्ट के ही दिखेंगे,तो जब मट्टी में कूदने या स्प्रिंग की तरह जंप लगाने यहां आए तो गाड़ी के टायर देख ले, कच्ची पक्की सड़क आपका स्वागत करेंगी |

दलदली या जलजली में प्रवेश शुल्क वन विभाग की प्रबंधन समिति द्वारा लिया जाता है,प्रति व्यक्ति 10 रुपया,प्रति टिकट,अगर आप पांच है तो इसी टिकट पर पेन से पांच लिख दिया जाएगा,,जब आप जोर देंगे कि आपको पांच टिकट चाहिए,तो भले दे दे,बोर्ड भी अलग अलग जगह अलग अलग दूरी बताते है,बौद्ध मठ का रास्ता भी पक्का नहीं है,आप भटक भी सकते है,,पहले दलदली में जाने पर कोई शुल्क नहीं था,अब लिया जा रहा है,,जब की व्यवस्था नगण्य है,,हा,कुछ घोड़े बच्चों के लिए छोटी गाड़ी मिल जाएगी,ताकि कुछ तो मनोरंजन हो,,कुल मिलकर जगह भटकने के पूरे चांसेज है,,जिस से सावधानी जरूरी है,, यहां चढ़ते वक्त अभी भी दीवारों पर नारवा गरवा घुरुआ का प्रचार दिखा मिल जाएगा,,

छत्तीसगढ़ सरगुजा संभाग