गार्डन में लग रहा है ओपन जिम नागरिक हुए प्रसन्न

गार्डन में लग रहा है ओपन जिम नागरिक हुए प्रसन्न

रायपुर :- राजधानी रायपुर के गीतांजलि नगर में साईं मंदिर के पास के गार्डन में ओपन जिम लग जाने से यहां के नागरिक प्रसन्न है,गौर तलब है कि यह गार्डन लगभग 25,30 लोगो के आर्थिक सहयोग से देख रख के लिए मदद से संचालित हो रहा है,जिस में नगर निगम,एवं पार्षद राजेश गुप्ता,संजय श्रीवास्तव, महापौर, बिट्टुवार,एवं अन्य नागरिकों के भरपूर सहयोग से अब यहां एक भवन एवं जिम भी लगाया गया है,,

पहले यहां एक श्मशान था,जिसे अब सुंदर बगीचे का रूप दे दिया गया है,,जिस के कारण यहां बुजुर्गों,महिलाओं,युवा,एवं बच्चों को आनंद लेते देखा जा सकता है,,हर रवि वार शाम को यहां ऐरा फिल्म्स के संतोष जैन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जाता है,,

छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर